लोकहित पुस्तकालय में लोकहित समिति ने महाराणा प्रताप व गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर किया याद
गुभाना,हरियाणा
गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में महाराणा प्रताप व गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर उन्हें याद करते हुए पुष्प अर्पित किये इस अवसर पर समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा महाराणा प्रताप का जन्म 9मई1540 को मेवाड़ के उदयपुर में हुआ था वे सिसोदिया राजपूत वंश के राजा थे जिनका नाम इतिहास में वीरता के लिए अमर है उन्होंने अपने जीवन काल में कभी मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की बल्कि मुगलों के साथ कई बार युद्ध करते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया और हराया युद्ध मैं हमेशा उनके साथ उनका सबसे प्रिय घोड़ा जिसका नाम चेतक था वह रहता था और हमेशा उनका साथ देता था साथ ही नरेश कौशिक ने गोपाल कृष्ण गोखले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गोपाल कृष्ण गोखले का जन्म 9मई1866 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था वह भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया था उन्होंने बताया कि गोपाल कृष्ण गोखले एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ साथ समाजसेवी विचारक एवं समाज सुधारक थे जिन्होंने समाज कल्याण हित में अनेकों कार्य किये वे उस समय के नरमपंथी दल से सम्बन्ध रखते थे और हिंसा के खिलाफ थे स्वतंत्रता सेनानियों के बीच उनहे पाल के नाम से जाना जाता है इस अवसर पर सुबेदार सुरेश कुमार जय भगवान प्रधान पहलवान रामकुमार सुदेश कौशिक राकेश किशन उर्फ कालू वीरेंद्र छोटा फूल कुमार भोला आदि मौजूद रहे।
- नरेश कौशिक