श्रीमद्भागवत कथा के दौरान सुनाई पूतना उद्धार की कथा
राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ पंचायत समिति के सकट क्षेत्र के गांव नारायणपुर के मुरली मनोहर चतुर्भुज जी महाराज मंदिर पर ग्रामीणों के सहयोग से विश्व शांति एवं मानव कल्याण के लिए चल रहे 22 वे श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा मे सोमवार को कथावाचक साईं राम ने उपस्थित श्रद्धालुओं को पूतना उद्धार की कथा सुनाने के साथ ही उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं एवं माखन चोरी की लीलाओं का सुंदर वर्णन किया।
कथा के साथ हरे राम हरे कृष्णा नाम का संकीर्तन किया गया। वहीं यज्ञाचार्य ने यज्ञवेदी के यजमानों को प्रवचन देते हुए कहा कि यज्ञ जैसे आयोजनों से पर्यावरण शुद्ध होने के साथ ही मानव की मनोकामनाएं पूर्ण होती है एवं क्षेत्र की उन्नति होती है और यज्ञ जैसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले मानव को धन वैभव ऐश्वर्य मोक्ष और ईश्वर की प्राप्ति होती है। उन्होंने यजमानों से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञवेदीयो में शुद्ध गाय के घी एवं हवन सामग्री की आहुतियां दिलवाई।
- अनिल गुप्ता