हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट, केंद्र राजगढ़ का महाविद्यालयों के साथ हुआ एमओयू कार्य संपन्न
राजगढ़ (अलवर) हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट, केंद्र राजगढ़ की ओर से राजकीय कृषि महाविद्यालय, माचाड़ी, राजकीय कन्या महाविद्यालय राजगढ़ तथा राव बी.एड. कॉलेज,कोठी नारायणपुर, के साथ एम.ओ.यू. साइन किया गया । इस एम.ओ.यू. के तहत हार्टफुलनेस संस्थान, राजगढ़ की ओर से आगामी पांच वर्ष तक कॉलेज विद्यार्थियों के शारीरिक ,मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिए समय-समय पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी जो राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की होंगी। इस एम.ओ.यू. पर संबंधित कॉलेज के प्राचार्य एवं हार्टफुलनेस संस्था की ओर से राजगढ़ केंद्र समन्वयक हीरालाल एवं रैणी तहसील समन्वयक जगदीश प्रसाद ने हस्ताक्षर किए। हार्टफुलनेस टीम राजगढ़ की ओर प्रशिक्षक रामकरण, महेश चंद, रामावता, जगदीश प्रसाद साथ रहे। एम.ओ.यू. के समय राव बी.एड. कॉलेज कोठी नारायणपुर प्राचार्य डॉ. सवित्रा यादव, अनिल शर्मा,राजकीय कन्या महाविद्यालय राजगढ़ के प्राचार्य सज्जन सिंह राव,हरिओम मीना व स्टाफ उपस्थित रहे। राजकीय कृषि महाविद्यालय, माचाड़ी केओ.पी. मीणा, नरेश कुमार कुमावत,देशराज वर्मा व स्टाफ उपस्थित रहे।
- अनिल गुप्ता