संपर्क पोर्टल पर समयबद्ध निस्तारण न करने पर जिला कलक्टर ने शिक्षा एवं नगर निकाय विभाग के अधिकारियों को दिए कारण बताओं नोटिस
खैरथल- तिजारा - मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, पिछली जनसुनवाई में आए परिवादों की समीक्षा, विभागों में ई फाइल का क्रियान्वयन, सम्भावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बिजली, पानी सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सूचारू रूप से आपूर्ति, केंद्र की विभागीय फ्लैगशिप योजना एवं समीक्षा बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट, सम्पर्क पोर्टल आदि की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की।
जिला कलेक्टर ने पिछली जनसुनवाई में आए परिवादों में संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निर्धारित समय अवधि में पूरा न होने पर शिक्षा विभाग एवं नगर निकायों के अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए तथा सभी अधिकारियों को संपर्क पोर्टल को रोजाना चेक कर अपने विभाग की मॉनिटरिंग एवं परिवादों का नियमित रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु कार्य की टाइमलाइन बनाकर निर्धारित समय अवधि में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को विभाग में ई-फाइल के क्रियान्वयन की समीक्षा भी कि। उन्होंने सभी विभागों द्वारा अभी तक किए गए वृक्षारोपण की समीक्षा कर सरकारी कार्यालय के ऊपर लगाए जाने वाले सोलर सिस्टम कार्य के प्रगति की समीक्षा की।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर आगामी स्वाधीनता दिवस की तैयारी हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तरीय कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने हेतु अधिकारियों को अभी से तैयारी में जुटने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सहायक निदेशक समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग धर्मेंद्र यादव, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बाबूलाल माली, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग मनोज गंगावत, उपनिदेशक श्रम विभाग राकेश चौधरी, कृषि, विभाग, जलदाय विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
- हीरालाल भूरानी