शिविर में 11 वर्ष बाद अलफेज खान को मिला हीमोफीलिया का विकलांगता प्रमाण पत्र,शिविर में 76 दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र हुए जारी

Jul 16, 2024 - 19:32
 0
शिविर में 11 वर्ष बाद अलफेज खान को मिला हीमोफीलिया का विकलांगता प्रमाण पत्र,शिविर में 76 दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र हुए जारी

खैरथल- तिजारा -  जिला कलेक्टर डॉ.  आर्तिका शुक्ला द्वारा किए गए जिला नवाचार सशक्त खैरथल-तिजारा अभियान के प्रथम चरण में हुए सर्वे में चिन्हित किए गए दिव्यांगों का द्वितीय चरण में शिविर के माध्यम से नवीन चिकित्सकीय प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। कार्यक्रम के अनुसार किशनगढ़ बास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 76 दिव्यांग जनों का 40% से अधिक विकलांगता के प्रमाण पत्र जारी किए एवं 48 दिव्यांग जनों को रेफर किया गया।

नोडल अधिकारी जिला परिवीक्ष एवं समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि 6 सदस्य टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनगढ़ बास में दिव्यांग जनों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी किए। उन्होंने बताया कि चिन्हित कुल 248 दिव्यांग जनों में से शिविर में 40% से अधिक विकलांग कुल 76 दिव्यांग जनों का प्रमाण पत्र बनाया गया तथा शेष प्रशिक्षण में अपात्र रहे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत शिविर में ऐसे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने आज तक पात्रता रखते हुए भी आवेदन नहीं किया।

अलफेज खान को विकलांगता सर्टिफिकेट मिलने पर अभिभावकों ने जताई खुशी

अलफेज खान  निवासी ग्राम ओदारा किशनगढ़ बास, 11वर्षीय बालक जो हिमोफिलिया नामक बीमारी से ग्रसित है , अभियान सशक्त खैरथल-तिजारा के तहत आयोजित दिव्यांगजन प्रमाण पत्र निर्गत शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया गया, पूर्व में चिकित्सकों द्वारा जयपुर रैफर के लिए लिख दिया था लेकिन मेडिकल टीम को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम में हीमोफिलिया के वर्णित किए जाने की जानकारी से अवगत कराया। पुनः बच्चे का दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी कराया गया। बच्चे के अभिभावक प्रमाण पत्र पाकर खुशी जाहिर कर  जिला कलेक्टर एवं जिला प्रशासन को अभियान चलाने के लिय बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

 17 से 20  जुलाई सामुदायिक चिकित्सा केंद्र मुंडावर में आयोजित किया जाएगा कैंप

जिला कलक्टर शुक्ला ने बताया कि बुधवार को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र मुंडावर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चिन्हित दिव्यांग जनों का पात्रता अनुरूप प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। शिविर के प्रभारी उपखंड अधिकारी मुंडावर रहेगें तथा शिविर का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया जाएगा।

  • हीरालाल भूरानी 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................