9 सूत्रीय मांगो को लेकर जिले के राशन डीलर 1 अगस्त से जायेंगे हड़ताल पर
डीग (नीरज जैन) राशन विक्रेता संघर्ष समिति डीग की बैठक मंगलवार को जल महल परिसर में अनिल कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सभी डीलरो ने सरकार के उनकी 9 सूत्रीय मांगो के प्रति सरकार के अपेक्षा पूर्ण रवैए को देखते हुए सर्वसम्मति से आगामी 1 अगस्त से राशन डीलरो की प्रदेश व्यापी हड़ताल का समर्थन करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में राशन डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राकेश गिरसै ने बताया कि पूर्व की गहलोत सरकार की तरह वर्तमान की भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा भी राशन डीलरों की न्यायोचित मांगो की अनदेखी की जा रही है । सरकार द्धारा गुजरात मॉडल वाली मानदेय लागू करने की मांग को भी नहीं सुना गया है। जिसके कारण मजबूर होकर आज राशन डीलर सड़क पर आ गए हैं। वर्तमान में राशन डीलर अपने घर का खर्च ,बच्चों की पढ़ाई सहायक की मजदूरी नहीं निकाल पा रहे हैं। उनकी हालत मनरेगा मजदूर से भी बदतर हो गई हैं । उन्हे राशन वितरण का कमीशन भी 6 माह तक नहीं मिल रहा है । बैठक में तय किया गया कि हड़ताल से पूर्व कोई भी उपभोक्ता राशन से वंचित नहीं रहे तथा 28 जुलाई तक सभी उपभोक्ताओ को राशन सामग्री का वितरण पूर्ण कर लिया जावे । बैठक में हड़ताल के दौरान अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया। बैठक राशन डीलर जिला संघर्ष समिति के महासचिव हेमसिंह, जगदीश सहारई ,रोशन लाल गुप्ता, शंकर लाल ,अशोक कुमार, बिजेंद्र सिंह संरक्षक, नन्नूराम शर्मा ,संजीव बहज ,गोपाल इंदोलिया , प्रेम सिंह बरोली द्वारका सैनी ,नारायण लाल, बृजेश सेक्टरी, नरेंद्र सिंह इकलेरा, रामवीर पूछरी, दिनेश बंसल आदि डीलर मौजूद रहे