संत विजय दास महाराज की द्वितीय जयंती पर सतवीर कसाना ने किया उनकी मूर्ति का अनावरण पूर्व सांसद पंडित रामकृष्ण सहित बड़ी संख्या में साधु संतों और बृजवासियों ने दी बाबा को श्रद्धांजलि
डीग (नीरज जैन) बृज के पर्वतों को बचाने एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने प्राणों को न्यौछावर करने बाले स्वर्गीय बाबा विजयदास महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि पर गांव पसौपा स्थित उनके आश्रम पर मंगलवार को उनकी मूर्ति का अनावरण समाज सेवी सतवीर कसाना ने करते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 1008 पौधो का वितरण किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में जुटे लोगों नें संत विजय दास महाराज को अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
श्रद्धांजलि सभा बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन ने कहा कि विकास तभी सार्थक होगा जब मनुष्य का जीवन सुरक्षित होगा । उन्होंने कहा कि अंधाधुन पेड़ों की कटाई के कारण सम्पूर्ण संसार में पर्यावरण संकट पैदा हो गया है । अगर लोगों ने अधिक से अधिक पेड़ नहीं लगाये तो पर्यावरण प्रदूषण बढ़ने से हमारा जीवन खतरे में पड़ जायेगा ।
उन्होंने कहा कि नेपाल के बाद भगवान पशुपतिनाथ का मन्दिर केवल पसोपा गॉव में है जो वृज चौरासी परिक्रमा मार्ग में पड़ता है । राज्य सरकार को इस मन्दिर को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करना चाहिये ।उन्होंने लोगो को आह्वान किया कि वह डीग और भरतपुर जिलों को प्लास्टिक और पॉलीथीन मुक्त करे । श्रदांजली सभा में जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह गुर्जर , किसान नेता इन्दल सिंह जाट ' युवा भाजपा नेता लखपत गुर्जर ' गुहाना के सरपंच रामेश्वर गुर्जर , विजय सरपंच अलीपुर ' पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुल्तान सिंह ' केसरी मास्टर ' बाबा वासुदेव सेहू ' आदि बद्री के महंत शिवराम दास ' महावीर पसोपा , अनेक मास्टर ' गुल्ले पहलवान , चतर मास्टर सहित सभी लोगों ने स्वर्गीय बाबा विजय दास को श्रदांजली अर्पित की, कार्यक्रम में मौजूद स्वार्गीय बाबा विजय दास की पौत्री दुर्गा बहिन का उपस्थित संत और भक्तों ने अभिनंदन किया ।