हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा विद्यालय भवन हुआ जर्जर
राजगढ़ (अलवर) राजगढ़ कस्बे के नवी बक्स का बाग स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन जर्जर स्थिति होने के कारण गत सत्र से किराये के भवन में संचालित हो रही है। वही राज्य सरकार को इस सम्बंध में बार-बार प्रस्ताव बनाकर भेज दिये है। विद्यालय भवन को सम्बंधित अधिकारी ने जर्जर घोषित कर दिया है। जबकि लोकसभा चुनाव में जर्जर भवन को मतदान केंद्र भी बनाया गया था। एक तरफ भवन का जर्जर होना एवं दूसरी ओर विद्यालय में स्टाफ की कमी है। जिससे विद्यालय में नामांकन में भी कमी होती जा रही है। गत सत्र करीब 70 नामांकन थे, लेकिन इस सत्र घटकर 60 ही नामांकन रह गए है। क्योंकि कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थियों को सिर्फ दो ही शिक्षक पढा रहे है। जिनमे एक शिक्षिका है, जोकि प्रधानाध्यापिक का भी कार्य करती है व एक शिक्षक है। इस सम्बंध में शिक्षक रामनरेश मीना ने बताया कि विद्यालय का जो भवन है वो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है व जगह-जगह बड़ी-बडी दरारे आगयी है। जो कभी भी गिर सकता है। इन्ही परिस्थितियों को देखते हुए समीप ही ख्वास जी का बाग में किराए के भवन में विद्यालय संचालित की हुई है। जिसमे 2 छोटे-छोटे कमरे है व एक बरामदा व चौक है। जिनमे एक जगह ही बच्चो को बैठाकर पढ़ाई करवाई जा रही है। जिसमे बच्चो को गर्मियों में पढ़ाई नहीं हो पाती है। शिक्षा विभाग ने जिसे जर्जर घोषित कर दिया है व जमीदोस करने के आदेश आगये है। विभागीय अधिकारियों ने विद्यालय के भवन में बच्चो न बैठाकर अन्यत्र किराये के भवन में संचालित करने के लिए आदेशित किया गया है। सीबीईओ रामगोपाल मीना ने बताया कि नवी बक्श का बाग में विद्यालय भवन के जर्जर होने को देखते हुए पास ही किराये के भवन में संचालित किया हुआ है। विभाग द्वारा आगामी व्यवस्था होने तक अध्ययन सुचारू रूप से रखने के लिए के लिए व्यवस्था की गई है। विभाग को नए भवन निर्माण के लिए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। बच्चो के भविष्य को लेकर किराये के भवन में विद्यालय संचालित किया जा रहा है। जेईएन त्रिलोक शर्मा ने बताया कि भवन के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। बाकी जो विभाग के स्तर पर कार्यवाही करनी है वो करदी है।
- अनिल गुप्ता