जिंदल के विरोध में जालिया गांव के किसानों का धरना 53 वे दिन भी जारी
गुरला (भीलवाडा / बद्रीलाल माली) ) जालियां गांव में जिंदल कि अवैध बलास्टिंग व खनन के विरोध मे आज किसानो का 53 वे दिन भी धरना जारी बनेड़ा पंचायत समिति महुवाखुर्द पचायत के जालियां गांव में जिंदल कि अवैध ब्लास्टिंग से प्रेसान किसान आज 53 दिन से धरने बेटे है जीस को लेकर कही बार प्रशासन को भी अवगत कराया मगर अभी तक किसानो की कोई सुनवाई नहीं हुई धरने पर बैठे किसान मुकेश रैबारी ने बताया कि जिन्दल कि अवैध ब्लास्टिंग से हमारे घरों मे 5/5 किलों के पत्थर गीर रहे है और हमारे घर बलास्टिंग पूरी तरह से दरारों से तरबतर हो गए है राजस्थान माली सैनी महासभा प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैया लाल माली ने बताया कि यहां पर अवैध ब्लास्टिंग पर कोर्ट की रोक के बावजूद 120 एमएम कि बालस्टिंग करते और आस पास के किसानो का जीना मुश्किल कर दिया है किसान ना खेत पर सुरक्षित हे नाही घर पर सुरक्षित हे जाय तो कहा जाय प्रशासन मोन किसानों को अब सुने कोन धरने में सभी खातेदार महिलाए बच्चो सहित बारिश में भी धरना जारी रहा