बरसात के चलते हुए घटनाओं में इजाफा
राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र सहित आस-पास के क्षेत्र मे भारी वर्षा होने के कारण विभिन्न घटनाएं सामने आ रही है। कल भी रैणी व राजगढ़ में तीन मकान भारी बारिश के चलते गिर गए एवं झाँकडा में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी थी। रैणी थानाधिकारी प्रेमलता वर्मा ने बताया कि गांव कोडिय़ा में तलाई मे डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। रैणी पुलिस के अनुसार गांव कोडिय़ा का राजेश अपनी भैंस चराने के लिए खेतों पर जा रहा था तब एकदम से भैंस भागने लगी जिन्हें रोकने के प्रयास के दौरान पैर फिसलने से तलाई मे जा गिरा और डूब गया। बारिश के चलते तलाई की मिट्टी गीली व चिकनाई युक्त होने से राजेश का पैर फिसल गया ओर लबालब भरी तलाई मे डूब गया। पडोसी ओर ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिलने पर तलाई मे डूबे राजेश को बाहर निकालकर रैणी अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। रैणी पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम का करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।