जिला प्रभारी सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक जेजेएम कार्यों की मॉनिटरिग कर, पूर्ण हो चुके कार्यों की मौके पर जाकर जांच करें-जिला प्रभारी सचिव

Oct 30, 2024 - 18:20
 0
जिला प्रभारी सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक जेजेएम कार्यों की मॉनिटरिग कर, पूर्ण हो चुके कार्यों की मौके पर जाकर जांच करें-जिला प्रभारी सचिव

भरतपुर, 30 अक्टूबर/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय

जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी ने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जल जीवन मिशन में प्रगतिरत कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए पूर्ण हो चुके कार्यों का सत्यापन कर रोड रिपेयर आदि कार्य गुणवत्ता के साथ पूरे करायें। 
जिला प्रभारी सचिव बुधवार को कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपखंडवार जल जीवन मिशन, क्षेत्र में चल रहे अन्य विकास कार्यों एवं राजस्व प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों का सरकार की मंशा के अनुरूप क्रियान्यवन सुनिष्चित हो। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को उपखण्डों में समन्यवयक की भूमिका निभाते हुए विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूरा कराने के लिए मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विकास कार्याें को गति देते समय किसी भी स्तर पर समस्या आने पर त्वरित निराकरण कर आमजन को योजनाओं का लाभ दिलाए।

 जिला प्रभारी सचिव ने जल जीवन मिशन अभियान की विस्तार से समीक्षा करते हुए उपखंडवार गांव में हुए जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तार से जानकारी ली तथा उपखंड अधिकारियों को अब तक हो चुके कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने, प्रगतिरत कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने व रोड रिपेयर कार्य की टीम बनाकर जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र भ्रमण पर जाएं तो कार्यों की गुणवत्ता के साथ लाभान्वित परिवारों से भी फीडबैक ले जिससे कर्मियों में समय पर दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान रोड रिपेयर के जो भी कार्य संतोषजनक नहीं पाये जायें तो उनका भुगतान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नहीं किया जाए। उन्होंने आगामी 10 दिवस में जिले भर में जल जीवन मिशन के कार्यों के क्रियान्यवयन, रोड़ रिपेयर आदि कार्य का टीम के द्वारा मौके पर सत्यापन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता एवं क्रियान्यवयन में किसी भी स्तर की लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

 जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि मानसून सीजन समाप्त हो चुका है ऐसे में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जहां भी सड़क मरम्मत के कार्य किए जाने हैं उन्हें समय पर पूरा करते हुए आमजन को सुरक्षित यातायात की सुविधा प्रदान करें। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में रोड रिपेयर के कार्य की मॉनिटरिंग करते हुए समय पर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व मामलों का समय पर निस्तारण करने, कार्यालय में आने वाले नागरिकों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनकर सम्बन्धित विभागों से त्वरित निराकरण कराने के निर्देश दिए।   

जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने सभी उपखंड अधिकारियों को राजस्व न्यायालय में लम्बे समय से लंबित चल रहे प्रकरणों को चिन्हित कर प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भूमि कन्वर्जन के जो भी प्रकरण उपखंड अथवा तहसील कार्यालय में लंबित है उनका शीघ्र निराकरण करें। राइजिंग राजस्थान के लिए जो भी आवेदन आए हैं उन्हें त्वरित निस्तारित कर उद्यमियों को राइजिंग राजस्थान के तहत उद्यम लगाने के लिए प्रेरित भी करें। उन्होंने दीपावली के पर्व को देखते हुए सभी उपखंड अधिकारियों को क्षेत्र में सक्रिय रहने, फायर ब्रिगेड अन्य टीमों को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान सभी नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई की भी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, एडीएम सिटी राहुल सैनी, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मनोहर सिंह, चम्बल परियोजना एचके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग विष्णुकुमार गुप्ता, उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा सहित जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी तथा वीसी के माध्यम से विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है