एडीएम ने किया जिला अस्पताल एवं जनाना अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण

देरी से उपस्थित हुए 5 चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी कर की जाएगी कार्यवाही

Dec 8, 2024 - 12:34
 0
एडीएम ने किया जिला अस्पताल  एवं जनाना अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) राहुल सैनी द्वारा  संभाग स्तरीय आरबीएम अस्पताल एवं जनाना अस्पताल के  आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई चिकित्सक व स्टाफ के कार्यस्थल पर अनुपस्थित होने सहित अस्पताल में भर्ती मरीजों ने चिकित्सा परिचर्या व अन्य सुविधाओं के बारे में लिए गए फीडबैक पर पुरानी व फटी हुई बैड सीट के साथ साथ गंदगी व कूड़े के ढेरों ने अस्पताल प्रशासन की बेशर्मी व हठधर्मिता रूपी तमाम तरह की अव्यवस्थाओ की कलई खोलकर रख दी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राहुल सैनी द्वारा किये गये निरीक्षण में चिकित्सक व अन्य स्टाफ के पिछले महीने की बायोमैट्रिक उपस्थिति में भी विरोधाभास पाया गया। बताया गया है कि निरीक्षण के दौरान जनाना अस्पताल के पास रेडकॉस सोसायटी के सामने व गली में काफी गंदगी के साथ साथ आरबीएम अस्पताल एवं जनाना अस्पताल की नालियां भी कचरे से भरी हुई मिली।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) राहुल सैनी ने बताया कि निरीक्षण के समय देरी से उपस्थित हुये 5 चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाएगी साथ ही जगह जगह लगे हुए गंदगी के ढेरों को भी तुरंत हटाने एवं भविष्य में साफ सफाई का पूरी तरह से ध्यान रखते हुए दुबारा यह गलती नहीं करने के भी सख्त दिशा निर्देश दिए गए है। गौरतलब है कि वर्तमान समय में अस्पताल प्रशासन की बेशर्मी एवं हठधर्मिता की पराकाष्ठा अपने चरम पर है साथ ही पूर्व में भी प्रशासिनक आलाधिकारियों द्वारा किए गए अनगिनत आकस्मिक निरीक्षणों के दौरान मिलने वाली गंदगी एवं अव्यवस्थाओं को लेकर हर बार नाराजगी दिखाकर उक्त मामलो को सही करने के दिए गए सख्त दिशा निर्देश के बाद भी अस्पताल प्रशासन के कानो पर नहीं रेंग रही है जूं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है