एडीएम ने किया जिला अस्पताल एवं जनाना अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण
देरी से उपस्थित हुए 5 चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी कर की जाएगी कार्यवाही
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) राहुल सैनी द्वारा संभाग स्तरीय आरबीएम अस्पताल एवं जनाना अस्पताल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई चिकित्सक व स्टाफ के कार्यस्थल पर अनुपस्थित होने सहित अस्पताल में भर्ती मरीजों ने चिकित्सा परिचर्या व अन्य सुविधाओं के बारे में लिए गए फीडबैक पर पुरानी व फटी हुई बैड सीट के साथ साथ गंदगी व कूड़े के ढेरों ने अस्पताल प्रशासन की बेशर्मी व हठधर्मिता रूपी तमाम तरह की अव्यवस्थाओ की कलई खोलकर रख दी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राहुल सैनी द्वारा किये गये निरीक्षण में चिकित्सक व अन्य स्टाफ के पिछले महीने की बायोमैट्रिक उपस्थिति में भी विरोधाभास पाया गया। बताया गया है कि निरीक्षण के दौरान जनाना अस्पताल के पास रेडकॉस सोसायटी के सामने व गली में काफी गंदगी के साथ साथ आरबीएम अस्पताल एवं जनाना अस्पताल की नालियां भी कचरे से भरी हुई मिली।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) राहुल सैनी ने बताया कि निरीक्षण के समय देरी से उपस्थित हुये 5 चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाएगी साथ ही जगह जगह लगे हुए गंदगी के ढेरों को भी तुरंत हटाने एवं भविष्य में साफ सफाई का पूरी तरह से ध्यान रखते हुए दुबारा यह गलती नहीं करने के भी सख्त दिशा निर्देश दिए गए है। गौरतलब है कि वर्तमान समय में अस्पताल प्रशासन की बेशर्मी एवं हठधर्मिता की पराकाष्ठा अपने चरम पर है साथ ही पूर्व में भी प्रशासिनक आलाधिकारियों द्वारा किए गए अनगिनत आकस्मिक निरीक्षणों के दौरान मिलने वाली गंदगी एवं अव्यवस्थाओं को लेकर हर बार नाराजगी दिखाकर उक्त मामलो को सही करने के दिए गए सख्त दिशा निर्देश के बाद भी अस्पताल प्रशासन के कानो पर नहीं रेंग रही है जूं।