धूमधाम से मनाई बाबा गोवर्धन दास महाराज की 33 वीं बरसी
उदयपुरवाटी / गुढ़ागौड़जी (सुमेर सिंह राव) क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन वैष्णवी संतों की तपोस्थली बामलास धाम में ब्रह्मलीन संत गोवर्धन दास महाराज की 33 वीं पुण्यतिथि आश्रम के महंत लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में धूमधाम से मनाई गई। शुक्रवार रात्रि को पेंटर रघुवीर एंड पार्टी गुढ़ागौड़जी द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। शनिवार को महाआरती के पश्चात प्रसाद का भोग लगाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। भंडारे में काफी संख्या में भक्तों ने प्रसादी पाई। इस दौरान युवा नेता विशाल सिंह शेखावत, महेश दान ओला, राजेश स्वामी, विशाल बागोरिया, अनिल मीणा, राहुल मीणा, विकास शर्मा, महेश शर्मा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।