सिनसिना बुर्ज वाले कन्हैया जी की खंडित मूर्ति की जगह नई मूर्ति लगवाने के लिए आयोजित हुई बैठक
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय शहर के किला परिसर में स्थित बिहारीजी मंदिर में सिनसिना बुर्ज वाले कन्हैया जी की खंडित मूर्ति की जगह नई मूर्ति लगवाने के लिए आयोजित हुई बैठक। बैठक में कहा गया कि आश्चर्यजनक विषय है कि यहां की 90 प्रतिशत जनता को पता ही नहीं है कि विरासत और आस्था खंडित पडी हुई है, जो भक्तों की आस्था से खिलवाड है। बैठक में कहा गया कि बिहारीजी की मूर्ति जन्माष्टमी से पहले सिनसिना बुर्ज पर लगनी चाहिये जिससे भरतपुर के भक्तजनों को गिर्राजजी के दर्शन और परिकमा भरतपुर में उपलब्ध हो सके। बैठक में कहा गया कि सिनसिना बुर्ज भरतपुर की सबसे ऊँची बुर्ज है जिसपर हमारे बुजुगों ने बंसी बजाते हुए गिर्राजजी विराजमान किये थे लेकिन ऐतिहासिक विरासत को खुर्द बुर्द कर दिया गया है फिर भी किसी भी जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। बैठक में कहा गया कि उक्त मामले को लेकर कल भरतपुर जिला कलेक्टर अमित यादव को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा क्योंकि सीएम भजन लाल शर्मा भी गिर्राजजी के परम भक्त हैं, उनको बुर्ज से संबंधित सारी जानकारी पत्र के माध्यम से दी जाएगी, जिससे जन्माष्टमी तक भरतपुर की जनता अपने आराध्य के दर्शन कर सके और भरतपुर विकास और पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ सके। बैठक में बृजभान कौर, विद्यादेवी, रति कौर, केशर देवी, शांतिदेवी, शकुन्तला देवी, राधादेवी, मधु, सोनिया खंडेलवाल, रजनी, सीता देवी, रूकमणी, यशोदा अग्रवाल, रमा गुप्ता, आशा शर्मा, पूजा शर्मा, सरोज देवी आदि के साथ काफी संख्या में महिलाएँ उपस्थित थीं