डगमगाई पेयजल सप्लाई व्यवस्था तो छलका पानी का दर्द
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) भीषण सर्दी में भी पिछले दो दिनों से पेयजल सप्लाई व्यवस्था डगमगाने के कारण लोगों को सर्दी के मौसम में भी पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले दो दिनों से जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से डगमगा ही हुई है ।इसी के साथ जलसंकट भी शुरू हो गया है। विभागीय अमला अब यह मानने को तैयार है कि इसके पीछे का कारण हरसाना मोड पानी सप्लाई वाल्व तकनीकी दिक्कत को बता रहे हैं। माना जा रहा है कि पेयजल की सप्लाई लाइन का हरसाना मोड़ स्थित वाल्व में तकनीकी खराबी के कारण लक्ष्मणगढ़ जलापूर्ति व्यवस्था डगमगा गई है। शहर के बावड़ी मोहल्ला मालाखेड़ा रोड पुराना मैन बाजार वाला इलाका पिछले दो दिनों से पेयजल संकट से जूझ रहा है।
राघवेंद्र सिंह (कनिष्ठ अभियंता, जलदाय विभाग लक्ष्मणगढ़ (अलवर) का कहना है कि- तकनीकी दिक्कत और कुछ दूसरे विभाग की लापरवाही के कारण कुछ जगहों पर समस्या आई है। उनका समाधान किया जा रहा है। मैने कई जगहों का दौरा कर समस्या के कारणों की जानकारी ली है। शीघ्र ही दिक्कतों को दूर कर लिया जाएगा।