रैन बसेरा पर लटका मिला ताला, कार्रवाई के लिए किया पत्र प्रेषित
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन ) बीती सोमवार की रात्रि को भाजपा के युवा कर्मठ कार्यकर्ता जैकी खंडेलवाल कस्बे के नए बस स्टैंड स्थित रैन बसेरे पर अज्ञात यात्रियों को ठहराने को भीषण सर्दी में ले गए। लेकिन रैन बसेरा के मुख्य द्वार पर ताला लटकता मिला। साथ ही रैन बसेरा के बाहर कई लोग वहाँ रात्रि विश्राम के लिए इंतजार करते मिले। ऐसे में बस स्टैंड स्थित पड़ोसियों एवं भाजपा कार्यकर्ता ने गहरी नाराजगी जताई। साथ ही कार्रवाई के लिए सक्षम अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता करनी चाही, उन्होंने बताया कि लेकिन वार्ता नहीं हो सकी। जैकी खंडेलवाल ने बताया कि सोमवार की रात्रि लगभग 7-50 बजे वे नए बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा पहुंचे। कड़ाके की ठण्ड के बीच कई लोग रैन बसेरा में रात्रि विश्राम के लेकर बाहर इंतजार करते मिले। जबकि रैन बसेरा में ताला लगा हुआ था। रैन बसेरे पर कार्यरत कर्मचारियों की घोर लापरवाही है। नगर पालिका के कर्मचारी की लापरवाही को लेकर जिलाधीश को पत्र लिखा गया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
अधिशासी अधिकारी (समय सिंह मीणा, गर पालिका लक्ष्मणगढ़) ने बताया कि किन्हीं कारणों से क्षेत्र में रात में रुकने वाले ऐसे लोग जिनके पास ठहरने की कोई दूसरी व्यवस्था न हो, सरकार ने रैन बसेरा की व्यवस्था की है। ऐसे लोग रैन बसेरे में बिना कोई शुल्क दिए रात्रि विश्राम कर सकते हैं। यह सेवा पूरी तरह नि:शुल्क है। यदि किसी प्रकार की शुल्क वसूले जाने की कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी के प्रति कर्तव्य निर्वहन की शिकायत मिलती है तो ज़िम्मेदारों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।