मौजपुर में हुआ पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
नगर पालिका क्षेत्र के मौजपुर में बलदाऊ जी महाराज मंदिर में आज शाम शुक्रवार को 4:00 बजे श्याम मित्र मंडल एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से पौष बड़ा महोत्सव पौष एकादशी के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसादी पाई।
मोहित जैन ने बताया कि कार्यक्रम बलदाऊ जी मंदिर में किया गया। इस महोत्सव पर रामेश्वर दयाल जैन प्रदीप जैन विश्वास शर्मा पीयूष सोनी जयंत गोयल राकेश प्रजापत अखलेश सैनी मोहित जैन कपिल मोदी अमित कटारा आदि मौजूद रहे।