जल जीवन मिशन में आ रही है परेशानियां,बोरिंग मशीन बैरंग लोटाई
अलवर ,राजस्थान
अलवर जिले के सकट गांव में पानी की समस्या के चलते जल जीवन मिशन योजना के तहत होने वाली पानी की बोरिंग को पाई का गुवाड़ा के लोग होने नहीं दे रहे है क्योंकि पाई का गुवाड़ा के लोगो का कहना है कि बोरिंग होते ही गांव में पानी की समस्या खड़ी हो जाएगी और सारा पानी सकट गांव में चला जाएगा ऐसे में बोरिंग करने वाली गाड़ी को मौके से बैरंग लौटा दिया जबकि सकट गांव के लोगों का कहना है कि जल जीवन मिशन योजना के तहत पांच बोरवैल होने है जिनमें से दो बोरवैल सकट गांव के लिए होंगे जिसको दूसरे लोग मिनी सचिवालय पहुंचे और जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर जलजीवन मिशन योजना के तहत पानी के लिए पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाने की मांग की गई ग्राम पंचायत सकट में जलजीवन मिशन योजना के तहत बोरिंग बेदन कार्य पाई का गुवाडा ग्राम पंचायत विघोता से किया जाना प्रस्तावित है पूर्व में वहां पर बोरिंग मशीन लगाई गयी थी लेकिन ग्रामिणो के विरोध के कारण मशीन बेरंग लौट गई इससे पूर्व में ग्राम पंचायत एवं जन एवं स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जाब्ते की मांग की गई थी लेकिन जाब्ता उपलब्ध नहीं हो पाया इसके बाद समस्त ग्रामवासियो के द्वारा ए डी एम कार्यालय राजगढ़ में भी उपस्थित होकर ज्ञापन सौपा गया लेकिन किसी प्रकार की प्रशासनिक सहायता एवं पुलिस जाब्ता अभी तक उपलब्ध नही हो पाया है इसको लेकर आज समस्त ग्रामवासी जिला कलक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर पुलिस जाब्ते की गुहार लगाई गई है ताकि बोरिंग कार्य होकर समस्त ग्राम पंचायत को पर्यापत पानी मिल सके।
- अनिल गुप्ता