राजस्थान में 48 अधिकारियों का तबादलाः खैरथल नगर परिषद को मिला नया अधिशासी अधिकारी,मुकेश कुमार शर्मा को सौंपी जिम्मेदारी
खैरथल(हीरालाल भूरानी)
राजस्थान के स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश के नगर निकायों में प्रशासनिक सुधार के लिए बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने 48 अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापन का आदेश जारी किया है। इस फैसले में खैरथल नगर परिषद को नया अधिशासी अधिकारी मिला है। मुकेश कुमार शर्मा को नीमराना से स्थानांतरित कर खैरथल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अब तक खैरथल नगर परिषद का अतिरिक्त कार्यभार किशनगढ़बास नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जगदीश खिचड़ संभाल रहे थे। शर्मा की नियुक्ति से खिचड़ का अतिरिक्त कार्यभार समाप्त हो गया है। इस नियुक्ति से न केवल प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी, बल्कि विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।
स्वायत्त शासन विभाग का यह निर्णय लंबे समय से रिक्त पड़े पदों को भरने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे स्थानीय प्रशासन को मजबूती मिलेगी और योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर होगा। नए अधिकारियों की तैनाती से नागरिक सुविधाओं में सुधार की उम्मीद है, साथ ही स्थानीय निकायों में पारदर्शिता और कार्यक्षमता बढ़ेगी।