किशोरपुरा में भरेगा भैरुंजी महाराज का मेला : सैकड़ों वर्षों से भरता है मकर संक्रांति पर्व पर भैरुंजी मेला
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के किशोरपुरा में मंगलवार को भैरुंजी महाराज का मेला भरेगा। राजेश खटाणा किशोरपुरा ने बताया कि भैरुंजी महाराज का मन्दिर ऊंचे टीलों एवं पहाड़ों के संगम के बिच बना हुआ है। इस दिन श्रद्धालु खीर गुलगले एवं दही की धरींडी तथा शराब का भोग लगाकर लोक देवता भैरुंजी महाराज से मन्नत मांगते हैं। भैरुंजी महाराज आये हुए श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी करते हैं। रोहीताश जेपी व्याख्याता,छोटूराम,बजरंग खटाणा ने बताया कि मन्दिर कमेटी के द्वारा मेंले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व का मेला मंगलवार 14 जनवरी को ही भरेगा। मेले में कुश्ती दंगल,लम्बी कूद,ऊंची कूद,ऊंट दौड़,घूड़ दौड़ सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।