उप राष्ट्रपति ने परिवार सहित महाकुंभ में लगाई डूबकी
झुंझुनूं (सुमेर सिंह राव)
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के 19वें दिन शनिवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने परिवार सहित डूबकी लगाई। उपराष्ट्रपति धनखड़, उनकी पत्नी सुदेश धनखड़, भाई आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन रणदीप धनखड़ व उनकी पत्नी सरोज धनखड़ साथ ही परिवार के अन्य सदस्य प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां से हेलीकाप्टर से वह महाकुंभ नगर में डीपीएस हेलीपैड पर उतरे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका स्वागत किया और उन्हें साथ लेकर क्रूज से संगम तक गए। संगम पर पूरे परिवार ने आस्था की पवित्र डूबकी लगाई और तीर्थराज प्रयाग की जय और नमः पार्वति पतये हर-हर महादेव का जयकारा लगाया। वृंदावन के मुख्य पुजारी पुंडरीक गोस्वामी ने पूजन व आरती कराई। इससे पहले मिनी क्रूज पर यात्रा के दौरान उन्होंने कलरव कर रहे साइबेरियन पक्षियों को दाना भी डाला। उपराष्ट्रपति ने परिवार के साथ किला में स्थित सरस्वती कूप, पवित्र अक्षयवट व बड़े हनुमान मंदिर का भी दर्शन किया और योगी आदित्यनाथ से इन स्थानों का महात्म्य भी जाना। इस दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी समेत उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्री व शासन के उच्चाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर धनखड़ ने कहा कि जब मैंने डूबकी लगाई तो वह पल मेरी जिंदगी का सबसे खुशनुमा पल था। मुझे यह महसूस हुआ कि दुनिया में भारत जैसा कोई अन्य देश नहीं है। योगी जी ने दिखा दिया है कि अगर आपके पास समर्पण, क्षमता, संस्कृति का ज्ञान और राष्ट्र के प्रति सेवा की भावना हो, तो चमत्कारी काम हो सकते हैं। धनखड़ ने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए योगी आदित्यनाथ की तारीफ की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, 'यह ऐतिहासिक है. आज तक इतनी संख्या में लोग धरती पर कहीं इकट्ठे नहीं हुए होंगे. जो व्यवस्थाएं और काम प्रशासन ने किया है वह लाजवाब है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस स्तर का आयोजन भारत में भी हो सकता है।