पूर्णिमा पर्व पर हुआ पौष बड़ा का आयोजन
उदयपुरवाटी / चिराना (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी रोड़ पर स्थित गिरिराज कॉलोनी के सामने पौष की पूर्णिमा के दिन यहां के दुकानदारों व सहयोगी साथियों ने मिलकर कोप्ता पकौड़ी वितरण का कार्यक्रम रखा जिसमें ठंड के साए में राहगीरों ने गर्मा गर्म पकौड़ियों का लुत्फ उठाया।सुबह सवा दस बजे से शुरू होकर शाम को 5 बजे तक वितरण जारी रहा।यहां पर टी स्टॉल पर चाय की चुस्कियां लेते हुए लोग नजर आए।
इस दौरान लोकेश मिस्त्री,सुनील जांगिड़,देवराज सैनी,प्रदीप सैनी, बाबूलाल सैनी,अजयपाल सिंह,हरि सैनी,जीतू सैन,शीशराम सैनी,चेतन कुमावत,कैलाश सैनी,महावीर सैनी, भींवाराम सैनी सहित कई जने उपस्थित रहे।