माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में करोड़ों भगतों ने लगाई आस्था की डुबकी
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
देव नगरी प्रयागराज में आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर करोड़ो भगतो ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। 144 साल बाद एक बार फिर प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन हुआ है । ये ऐसा सयोंग है कि महाकुम्भ के आयोजन पर केंद्र व राज्य में सनातनी सरकार है और इसी का प्रभाव है की इस बार ऐसा भव्य आयोजन हो रहा है जहाँ कई करोड़ भगतगण एक साथ संगम पर एक साथ आस्था की डुबकी लगाकर अपने व अपने परिवार की मंगलकामना करते है।
इंसानियत ग्रुप के संस्थापक कैप्टन राम निवास ताखर ने बताया की में पहले भी संगम स्थल पर आ चुका हूँ लेकिन अबकी बार की व्यवस्थाएं, साफ सफाई, साधुसंतों के पंडालों की बसावट व सजावट प्रशंशनीय ही नही अकल्पनीय है। यहाँ की व्यवस्थाएं अप्रत्यासित व अद्भुद है। पूरा प्रयागराज दुल्हन की तरह सजा हुआ है तथा संगम घाट करीब 22 किलोमीटर में फैला हुआ है जिस को 24 सेक्टरों में बांटा हुआ है और हर सेक्टर में उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष अधिकारी 24 घंटे व्यवस्थाएं सम्भाले हुए है। सरकार की गंभीरता का पता इस बात से लगता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं हेलीकॉप्टर से मेला स्थल का जायजा ले रहे है।
पुलिष के जवान हर चौराहे पर तैनात है और हर यात्री को उसके गंतव्य के लिए भरपूर सहयोग कर रहे हैं। इतने बड़े आयोजन लिए बिजली, सड़क, साफ सफाई कोई आसान काम नही है । निश्चित रूप से शासन प्रशासन ने इसके लिए बहुत पहले से तैयार की है और आज भी पूरी मुस्तैदी से डटे हुए है इस के लिए यहाँ के प्रशासन व नागरिकों को बहुत बहुत साधुवाद।