श्री भागवत सेवा समिति एवं श्री नारायण मां फाउंडेशन के तत्वाधान में चल रही है श्रीमद् भागवत कथा: भगवान श्री कृष्ण एवं सुदामा की दिखाई झांकी
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
श्री भागवत सेवा समिति एवं श्री नारायण मान फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा जगन्नाथ पूरी सप्तम दिवस पर कथा व्यास पं. भागवत मर्मज्ञ पं. विनोद जोशी के द्वारा कथा का वाचन एवं समापन किया गया । जिसमे पंडित मुकेश जोशी ने बताया आज की कथा में भगवान श्री कृष्ण की और सुदामा की झाँकी दिखायी गयी जिसमे समिति अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत पचलंगी ,इचरच कंवर ,कृष्णा देवी ,अनीता राठौड़ ,चांद कंवर, पंडित योगेश ,पुनीत, नथमल पटेल ,रघुवीर सिंह सरपंच ,राधेश्याम , पप्पू सैनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे