महिला एवं बाल विकास विभाग व आरसेटी के मध्य ’’कुशल आंगनबाडी’’ को लेकर एमओयू
प्रशिक्षण के माध्यम से मानदेय कर्मियों की क्षमतावर्द्धन एवं कौशल वृद्धि का कार्य किया जाएगा
भरतपुर, 14 जनवरी। राजस्थान सरकार की नवाचार पहल के अन्तर्गत जिले में आंगनबाडी केन्द्रों पर कार्यरत मानदेयकर्मियों, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के लिए पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) भरतपुर के साथ मिलकर एक नई पहल ‘‘कुशल आंगनबाडी’’ शुरू की गई है।
उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग भरतपुर राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि नवाचार के तहत आरसेटी द्वारा मानदेयकर्मियों की क्षमतावर्द्धन एवं कौशल वृद्धि हेतु पूर्णतया निःशुल्क लघु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे। उक्त कार्यक्रम हेतु मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग भरतपुर एवं पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) भरतपुर के मध्य एमओयू किया गया।
उपनिदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु प्रशिक्षणार्थियों के लिए पात्रता सुनिश्चित की गई है जिसके तहत नई पहल कुशल आंगनबाडी के अन्तर्गत प्रशिक्षण केवल आंगनबाडी केन्द्र्रों पर कार्यरत मानदेयकर्मियों को ही दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण अनिवार्य न होकर पूर्णरूप से स्वेच्छिक होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षिणार्थी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें कि प्रशिक्षण से समेकित बाल विकास सेवाओं की किसी भी सेवा में बाधा उत्पन्न नहीं होगी, प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को किसी भी प्रकार का भत्ता, स्टाई फण्ड नहीं दिया जाएगा। आवेदन पत्र प्रशिक्षणार्थी को संबंधित महिला पर्यवेक्षक के माध्यम से बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यलय में जमा कराना होगा।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय