विप्र फाउंडेशन की गोविंदगढ़ इकाई ने दो भाजपा युवा नेताओं ओर एक शिक्षाविद का किया सम्मान
अलवर के गोविंदगढ़ में विप्र फाउंडेशन की स्थानीय इकाई ने ब्राह्मण समाज के प्रतिभाशाली युवाओं का विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी में नई जिम्मेदारियां संभालने वाले दो युवा नेताओं और एक शिक्षाविद् को सम्मानित किया गया।
विप्र फाउंडेशन गोविंदगढ़ ब्लॉक के अध्यक्ष नीरज भगवती के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में गोविंदगढ़ के नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र विदुका और लक्ष्मणगढ़ के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष संजीव कटारा को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही, जेपीएस स्कूल के निदेशक सुनील भारद्वाज को डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने पर विशेष सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें रामबास के सरपंच राजेंद्र प्रसाद कुन्ना, ग्राम विकास अधिकारी गिर्राज शर्मा प्रमुख थे। इसके अलावा कुलदीप शर्मा, नीरज भारद्वाज, गोपेश भारद्वाज, अमित खेड़ापति, सुनील खेड़ापति, कपिल खेड़ापति, कालू पंडित, रत्नाकर शर्मा, वीरकृष्ण अवस्थी और मोनू शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।