Alwar: अपना घर शालीमार एक्सटेंशन अमृत कलश फ्लैट में लगी आग, गैस सिलैंडर फटे

फ्लैट में आग से लाखों का सामान हुआ राख, एक श्वान की मौत

Jan 19, 2025 - 16:58
Jan 19, 2025 - 18:00
 0
Alwar: अपना घर शालीमार एक्सटेंशन अमृत कलश फ्लैट में लगी आग, गैस सिलैंडर फटे

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर सदर थाना क्षेत्र शालीमार सोसायटी के अंदर बने अमृत कलश फ्लैटों की चौथी मंजिल के फ्लैट में भीषण आग लग गयी । जिससे लाखों का सामान जलने के साथ एक श्वान की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लेट नम्बर 410 आनंद गुप्ता का है जो पेशे से इनकम टैक्स के वकील है घटना के समय मकान मालिक आनंद गुप्ता के मकान ने कोई नहीं था बस उनका एक श्वान था जिसका आग लगने के बाद बन्द फ्लैट में दम घुट गया जब धुंआ बहार आने लगा तो आस पास लोगो ने दरवाजा तोड़कर श्वान को बाहर निकाला और अस्पताल पहुँचाया लेकिन  अत्यधिक धुंआ की वजह से दम घुट गया जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
 घटना के समय घरवाले बाजार गए हुए थे तभी पीछे से फ्लैट में आग लग गई । जिससे लोगों ने हड़कंप मच गया ओर तत्काल लोगो ने पुलिस  और दमकल की गाड़ियों को सूचना दी । सूचना के बाद दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची ओर आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग इतनी भयंकर थी साथ में एक अन्य फ्लैट को भी अपने आगोश में ले लिया आग की लपटे मौके पर फ्लैट से बाहर निकलने लगी ओर मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई लेकिन जिस फ्लैट में आग लगी वह फ्लैट पूरी तरह जलकर राख हो गया।फिलहाल आग लगने कारणों का पता नहीं चल सका है आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग को लिफ्टिंग वाली दमकल की गाड़ी मौके पर बुलानी पड़ी और आग पर काबू पाया गया आग लगने पर अन्य फ्लैट खाली करा दिए गए ओर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

फ्लैट के मालिक आनंद के परिचित संजय जैन ने बताया कि आनंद व उसकी पत्नी बाजार चले गए थे। पीछे घर में पालतू डॉग था। जिसकी दम घुटने से मौत हो गई। इसके अलावा पूरा सामान जल गया। पूरा फ्लैट खत्म हो गया। कुछ नहीं बच पाया। वहीं आनंद की पत्नी रोते हुए फ्लैट में पहुंची। सबसे पहले उन्होंने ठाकुर जी की मूर्ति को उठाया। मूर्ति तक आग नहीं पहुंची थी।

बिल्डिंग की फायर NOC नहीं

नगर निगम के अग्निश्मन अधिकारी अमित मीना ने बताया कि इस भवन में फायर NOC नहीं थी। आग बुझाने के उपकरण जरूरत के अनुसार कमजोर थे। जिसके कारण उनसे आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आखिर में 6 दमकल मौके पर बुलाई। एक बड़ी मशीन से फ्लैट के अंदर लगी आग को बुझाया गया। वहीं त्रेहान ग्रुप के अलवर काॅर्डिंनेटर अशोक सैनी का दावा है कि आग बुझाने के पूरे उपकरण थे। उनके कार्यालय की टीम ने ही आग पर काबू पाया। निगम की टीम देरी से पहुंची थी। उससे पहले काफी हद तक आग को बुझाया जा चुका था। बिल्डिंग को लेकर कहा कि निर्माण पूरा हो चुका है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................