जैन संतों का लक्ष्मणगढ़ में मंगल प्रवेश, किया स्वागत

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) रविवार देर शाम को जैन दिगंबर मुनि 108आचार्य वसुनंद जी महाराज के परम शिष्य शुभानंद और ध्रुवनंद मुनियों ने कस्बे में ससघ मंगल प्रवेश किया। जैन समाज के लोगों ने मुनि संघ का स्वागत किया। जैन धर्मशाला में रात्रि विश्राम के साथ 17 फरवरीको प्रात आहार चर्चा 10:00 बजे एवं 2:00 दोपहर मंगल प्रवचन के पश्चात 3:00 बजे विहार घड़ी सवाई राम के लिए किया।
जैन धर्मशाला में सोमवार को दोपहर 2:00 बजे हुई धर्मसभा प्रवचन मे जैन संत ने कहा कि जब तक तुम देव शास्त्र व गुरु से जुड़े रहोगे,उनकी आराधना करोगे तुम्हारे जीवन मे सदा मंगल रहेगा। लोग तो दौलत, शोहरत पर नाज करते हैं। दिगंबर गुरु वीतराग धर्म पर नाज करते हैं। मंदिर निर्माण रूपयों से नहीं भावना एवं त्याग से निर्मित होता है।
धर्म सभा प्रवचन के दौरान समाज के अध्यक्ष सुमेर चंद जैन सुमत चंद ज्ञानचंद सुरेंद्र जैन लोकेश कुमार मुकेश जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष धीरज जैन नरेंद्र जैन, हुकम चंद प्रकाश चंद माणकचंद गौरव कुमारआदि सहित समाज के महिला एवं बच्चे मौजूद रहे।






