जश्ने मेअराजुन्नबी 25 जनवरी को होगी आयोजित: पोस्टर का किया विमोचन
पाली (बरकत खान) नवीन जोधाणा जागरूक मंच संस्थान के संस्थापक साजिद खान ने बताया कि फेजाने गोसे आजम तेबा कमेटी के बैनर तले जश्ने मेराजुननबी 25 जनवरी को मिरासी कॉलोनी में मनाया जाएगा कार्यक्रम को लेकर पोस्टर का विमोचन किया मौलाना अदनान ओर आसिफ नूरी ने बताया कि कार्यक्रम में उत्तराखंड काशीपुर के हाफिज हाशिम रजा, इंदौर से मोलाना शादाब रजा,मोलाना साजिद हुसैन,मौलाना जावेद कादरी शिरकत करेंगे| कार्यक्रम संयोजक नुरुद्दीन ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कमेटी ने अलग-अलग जिम्मेदारियां बांटी गई, पोस्टर विमोचन के मौके पर नूरुद्दीन, आसिफ नूरी,मौलाना अदनान,कारी इस्लामुद्दीन,मोहम्मद सईद आलमी, अनवर भाई अफरीदी, शाहरुख नूरी,कालू भाई,राजू,कालू मेहरान, रहीमुद्दीन बाबू,मोनू अतारी, रोशन घोसी आदि उपस्थित थे