राज इंटरनेशनल स्कूल महुवा के विद्यार्थियों ने विज्ञान, आर्ट वर्ग मे शानदार परिणाम देने की परंपरा को कायम रखते हुए शानदार प्रदर्शन किया

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय के जयपुर रोड स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 12वी बोर्ड विज्ञान वर्ग में स्कूल के साथ साथ दौसा जिले पर टॉप किया। अवकी बार स्कूल के छात्र आयुष मीणा ने 98.00 % अंक प्राप्त कर दौसा जिलाटॉपर रहा और टॉपर छात्र आयुष मीणाने पीसीबी में 99.33% लाया। शिक्षा नगरी महुवा में राज इंटरनेशनल सीनियर सैकंडरी स्कूल जयपुर रोड महुवा के छात्र छात्राओं नेइस उपलब्धि पर संस्थान के निर्देशक मिश्री देवी मीणा ने विद्यालय का नाम रोशन करने वाले शिक्षा मेंअव्वल विद्यार्थियों को फोन कर एवं घर जाकर बधाई दी।
प्रधानाचार्य पुनीत पांडे ने बताया की राज स्कूल के बच्चो ने विज्ञान वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया 15 विद्यार्थियों 90% के उपर अंक और आर्ट वर्ग मे चार विद्यार्थियों ने 90% के उपर अंक हासिल कर बच्चो ने विद्यालय एवं अपने माता पिता, और दौसा जिले का नाम रोशन किया है राज स्कूल के छात्र आयुष मीना ने विज्ञान वर्ग में 98% अंक प्राप्त कर, दौसा जिला टॉप करते हुए एक बार फिर यह साबित कर दिया है एक्समा कोई भी हो, बेस्ट तो राज स्कूल महवाही है! विज्ञान वर्ग मे मयूर मीना ने97.00, पविंदर 95.00,प्रिया 95.00, प्रीतम 93.00, मयंक गुर्जर 93.00, आदित्य कुंदरा 93.00,मोहित 93.00, सोनम 92.00, राम लखन 91.00, दिव्या अग्रवाल 90.00, जतिन 90.00 गजराज मीना 90.00, हिमांशु 90.00, संजू कुमारी 90.00 और आर्ट वर्ग मे नेहा कुमारी 94.00, आदित्य 90.00, दिव्यनशी 90.00 , प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सभी मेधावी विद्यार्थियों का किसी आईएएस तो किसी का डॉक्टर व इंजीनियर बन कर गरीबों की सेवा करने का सपना है अपनी सफलता के पीछे का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा गुरुजनों को दिया है सफलता के पीछे मेधावी छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनके द्वारा नियमित रूप से 5 से 6 घंटे लगातार पढ़ाई करनी चाहिए। मेहनत और लगन से तैयारी करने पर कोई लक्ष्य असाध्य नहीं है।
राज इंटरनेशनल स्कूल महुआका परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने विद्यालय के अध्यक्ष रामकिशोर ठेकडा ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए स्टाफ व विद्यालय परिवार कोमिठाइयां खिलाकर खुशियां मनाई संस्थान अध्यक्ष रामकिशोर जी ने संपूर्ण विद्यार्थियों और स्टाफ को शानदार रिजल्ट के लिए लगातार प्रोत्साहित कर उनके द्वारा श्रेष्ठ परिणाम देने पर बच्चों सहित स्टाफ व परिवार जनों को बधाइयां प्रेषित की।






