आनंद आश्रम उलूपूरा मे आयोजित 5121 कुंडी रुद्र महायज्ञ मे विश्व शांति और समृद्धि को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने हवन कर यज्ञ में दी आहुतियां

May 24, 2025 - 18:34
 0
आनंद आश्रम उलूपूरा मे आयोजित 5121 कुंडी रुद्र महायज्ञ मे विश्व शांति और समृद्धि को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने हवन कर यज्ञ में  दी आहुतियां

महुवा (अवधेश अवस्थी ) महुवा उपखंड  क्षेत्र के समीप ग्राम उलूपुरा स्थित आनंद आश्रम मे संत श्रीशोभानंद भारती मोनी बाबाके सानिध्य में पिछले 4 मई को महुवा से विशाल शोभायात्रा से शुरू हुए उलूपुरा मैं5121 कुंडी रुद्र महायज्ञ मैं शनिवार को राजस्थान सरकार के कैबिनेट कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा  ने मुख्ययज्ञ शाला में पहुंचकर विश्व मे  शांति और समृद्धिकी कामना करते हुएहवन कुंड में आहुतियां दे कर पूजनकर इस मौके पर साधु संतो सहित आचार्य  का आशीर्वाद लिया  

इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा कि उलूपुरा स्थित आनंद आश्रम मे संत श्री शोभानंद भारती जी मोनी बाबा के सानिध्य में 5121 कुंडीय महायज्ञीय अनुष्ठान में 4 मई को विशाल कलश यात्रा के बाद आज मुझेभाग लेने का  सौभाग्य प्राप्त हुआ है इस अवसर पर में सभी पूजनीय साधु संतों के चरणों में नमन करते हुए जगतमंगल की प्रार्थना के साथ यज्ञाग्नि में समिधा समर्पित की करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है मे मेरी ओर से इस धर्म के कार्य में जुटे हुए सभी धर्माचार्यों ,भामाशाहों, श्रद्धालुओं, सहित यहां पधारे सभी , धर्म प्रेमी बंधुओ, माता बहनों ,का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर इस धर्म के काम में अपना  तन मन धन से सहयोग कर अपना जीवन सफल बनाते हुए धर्म लाभ लिया है

 डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा कि यज्ञ कोई साधारण अनुष्ठान नहीं, अपितु दिव्यता और तप की वह अखंड अग्निशिखा है, जिसमें न केवल आस्थाएं समर्पित होती हैं, बल्कि समस्त सृष्टि के कल्याण की कामनाएं भी हवि रूप में समाहित होती हैं। इस अवसर परपरमात्मा से मेरी ओर सेयही विनती कि यह तप, यह यज्ञ, यह साधना, विश्व को शांति और समृद्धि प्रदान करते हुए सभी को सुख,समृद्धि प्रदान करते हुए सभी  का कल्याण करे।

इस दौरान यज्ञ स्थल परउमड रहे लाखों श्रद्धालुओं  द्वारा यज्ञ में भाग लेने के साथ शिव पुराण महा कथा, रासलीला, के साथ साधु संतों के प्रवचन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड रहा है इस भीषण गर्मी में लाखों श्रद्धालुओ की सेवा में श्री श्याम शाखा सेवा समिति महुवा द्वारा लगातार श्रद्धालुओं को ठंडे  पेयजल के साथ शिकंजी, खरबूजो, तरबूजों, की सेवा निरंतर की जा रही है इस कार्य में श्री श्याम सखा सेवा समिति महुवा के साथ उनकी पूरी टीम रात दिन मेहनत कर इस सेवा कार्य को मानव सेवा ईश्वर  सेवा मानकर जुटे हुए हैं इस भीषण गर्मी मैं भी धर्म के प्रति लोगों का इतना ज्यादा उत्साह देखने योग्य  है कि हवन कुंडलियों पर हवन करने वालों के साथ यज्ञशाला की  परिक्रमा करने के लिए लाखों लोगों की भीड़ 24 घंटे लगातार रहते हुए लाखों की संख्या में बढ़ रही है

शनिवार को इस 51 21 कुंडियां महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई है वही रविवार को विशाल भंडारा किया जाएगा इस दौरान सुबह शाम मे लाखों लोगों को भोजन प्रसादी के साथ पेयजल की व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं में अनेक समाज सेवी संस्थाओं के साथ श्रद्धालु माता बहने भी बढ़ चढ़कर भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकरआगे आकर सेवा कार्यों में जुटी हुई है श्री श्याम सखा सेवा समिति महुवा सहित अन्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा किए जा रहेसेवा कार्यों की क्षेत्र मेंसर्वत्र प्रशंसा की जा रही है 

राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा  ने साधु संतों से आशीर्वाद लेकर कहा कि धर्म की जड़ हमेशा हरी होती है ऐसे धार्मिक आयोजन होने से जहां भाईचारा बढ़ता है वही धर्म के प्रति लोगों की आस्था बढ़ती है

इस अवसर परकैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने ग्राम ऊलुपुरा में महंत शोभानंद भारती जी (मोनी बाबा) के सानिध्य में चल रहे 5121 कुंडिय रुद्र महायज्ञ महंत शोभानंद भारती  व क्षेत्र के प्रसिद्ध संतबालक नाथ जी महाराज सहित अन्य देशभर से पधारे देश के प्रसिद्धसाधु संतोसे आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि एवं प्रगति के साथ विश्व को शांति और समृद्धि की कामना की

इस अवसर पर सतीश टूडियाना वाले, चंदू बंसल, प्रधान प्रतिनिधि बंटी गुर्जर,नेमीचंद खेडली वाले,कृपाशु अजमेरा, राजकुमार करीरी वाले, संतोष शर्मा सतीश कोषाध्यक्ष, नीरज बंसल, लक्ष्मण तहसीलदार, रवि पटेल,मनीष , सीताराम, मुकेश, सुनील जैन, बृज बिहारी, गोपुत्र अवधेश  अवस्थी, मोहन सरपंच करीरी वाले, रिंकू, मोहनधनेटवाल, सहित श्री श्याम सखा सेवा समिति महुवा के पदाधिकारी सदस्य व अन्य समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी सहित लाखों धर्म प्रेमी भक्तों के साथ समाजसेवी लोग मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................