कंपनी बाग में संदिग्ध लोगों की तलाश में पुलिस की गश्त
अलवर (अनिल / अनिल गुप्ता) अलवर शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत कंपनी बाग में कुछ महिलाओं द्वारा अनैतिक गतिविधियों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सीओ सिटी अंगद शर्मा के नेतृत्व में आज पुलिस बल कंपनी बाग पहुंचा जहां पर सीओ सिटी अंगद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर कंपनी बाग का भ्रमण किया वहीं संदिग्ध दिखने वाले लोगों से बातचीत की इसके साथ ही महिला कांस्टेबल और सादा वर्दी में पुलिस जवान भी तैनात किए गए।इसके साथ ही संबंधित कंपनी बाग के गार्ड को बीट कांस्टेबल के नंबर दिए ताकि इस तरह की सूचना यदि मिलती है तो तुरंत प्रभाव से संबंधित कांस्टेबल को सूचना दें या फिर कंट्रोल रूम सूचित करें
सीओ सिटी अंगद शर्मा का कहना है कि कंपनी बाग में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर सभी लोगों से बातचीत की गई है वही इस दौरान संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष हरमीत सिंह मेहंदी रत्ता सहित अनेक लोग मौजूद थे जिनके द्वारा भी समय-समय पर इस तरह की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन को अवगत कराने की बात कही हरमीत मेहंदीरत्ता ने कहा कि पुलिस का ही नहीं आमजन का भी है फर्ज बनता है कि यदि इस तरह की कोई सूचना मिलती है तो तुरंत प्रभाव से पुलिस प्रशासन को अवगत कराये ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके