देवनारायण जयंती पर यश हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क शिविर का आयोजन
यश हॉस्पिटल की डॉक्टर बबीता चौधरी के नेतृत्व में टीम ने दी सेवाएं..... गोरिया में हीरामल जी के मंदिर परिसर पर हुआ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती गोरिया गांव में हीरामल जी के मंदिर परिसर में उदयपुरवाटी यश हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l यश हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बबीता चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर में निशुल्क जांच ,शुगर ,बीपी ,पेशाब की जांच खून की जांच आदि जांच की गई l कैंप में मरीजों की संख्या 110 रही l
यश हॉस्पिटल की डॉक्टर बबीता चौधरी के नेतृत्व में मोहनलाल सैनी नर्सिंग स्टाफ, रोशन गुर्जर नर्सिंग स्टाफ, अनिता सैनी एएनएम, नितेश शर्मा लैब टेक्नीशियन ,ममता सैनी आदि ने अपनी सेवाएं दी l इस अवसर पर जेतपुरा सरपंच पवन मेघवाल, हीरामल जी महाराज के भगत रामेश्वर गुर्जर, बजरंग लाल सैनी, प्रकाश गुर्जर, बोदूराम गुर्जर, सांवरमल गुर्जर, सुरेश सैनी, मनवा राम गुर्जर और अन्य लोग भी मौजूद रहे l