विवाहिता महिला ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर कोतवाली थाना अंतर्गत एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्मा हत्या कर दी। एएसआई अरुण कुमार ने बताया कंट्रोल रूम के द्वारा सूचना मिली की एक महिला ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलने पर पर उसको अलवर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी मौत हो गई। जहां पर मृतका को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने बताया मृतिका का नाम पूजा पत्नी विरेन्द्र जौशी निवासी शाहजी का चौक मुंशी बाजार की रहने वाली है। पुलिस मौत का कारणों का पता लगा रही हैं कल सुबह मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।