किसान रजिस्ट्री शिविर में अव्यवस्था, साइट न खुलने से परेशान हुए लोग
सिरोही (रमेश सुथार) वराडा मे किसान रजिस्ट्री शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे किसानों और आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही लोग अपनी बारी के इंतजार में बैठे हैं, लेकिन साइट अब तक नहीं खुली है। अधिकारियों ने पहले कहा था कि एक घंटे में काम शुरू हो जाएगा, लेकिन अब दोपहर 3 बजने को आया, फिर भी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई।
लोगों का कहना है कि वे सुबह से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं मिल रहा। कई लोग निराश होकर बिना काम करवाए घर लौट गए हैं। इस अव्यवस्था से किसानों में नाराजगी देखी जा रही है।
किसानों की नाराजगी, प्रशासन मौन - शिविर में आए किसानों का कहना है कि अगर साइट ही नहीं खुलेगी, तो पंजीकरण कैसे होगा? कई लोग लंबी दूरी तय कर शिविर में पहुंचे, लेकिन इंतजार के सिवा कुछ नहीं मिला। प्रशासन की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा, जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
प्रशासन को जल्द करना होगा समाधान - प्रशासन को चाहिए कि तकनीकी दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर कर शिविर की प्रक्रिया को सुचारू रूप से शुरू करे, ताकि किसानों को अनावश्यक परेशानी से बचाया जा सके।