आठ किलोमीटर दूर की पंचायत से जोड़ने को लेकर आक्रोषित बावली: ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर एवं राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन एवं आपत्ति पत्र

सिरोही ( रमेश सुथार) राज्य सरकार द्वारा संचालित पंचायत पुनर्गठन अभियान के तहत सिरोही पंचायत समिति सिरोही में स्थित नवारा ग्राम पंचायत के बावली गांव को मात्र 1.5 किलोमीटर की दुरी वाली नवारा पंचायत से हटाकर 8 किलोमीटर की दुरी वाली मंडवारिया ग्राम पंचायत में जोड़ने पर युवा नेता मांगूसिंह बावली के नेतृत्व में नाराज ग्रामीणो ने आज सेंकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर सिरोही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सहित आपत्ति पत्र सौंपा। साथ ही नाराज ग्रामीणों ने सिरोही सर्किट हॉउस में पहुँचकर राजस्थान सरकार के पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी को भी अपनी समस्याओ पर ध्यान आकर्षित करवाते हुए सौंपा ज्ञापन। साथ ही मांगूसिंह बावली ने राज्यमंत्री देवासी व भाजपा जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी से चर्चा करते हुए बतया की देश आजादी के बाद से अब तक पूरा हर चुनाव में भाजपा के साथ रहा हैँ फिर इसी सरकार में गांव बावली को ग्रामीणों की बिना सहमति मंडवारिया में जोड़ना ग्रामीणों के लिए कितना परेशानी भरा कदम होगा, साथ बताया की अगर जबरदस्ती मंडवारिया में जोड़ा जाता हैँ तो परेशान ग्रामीण आने वाले प्रत्येक चुनाव का करेंगे सामूहिक बहिष्कार।
वही राज्यमंत्री ने आस्वस्थ करते हुए बताया की मैं पूरी कोशिश करूँगा की ग्राम बावली यथावत रहे। राज्यमंत्री के अस्वाशन के बाद ग्रामीणो ने किया प्रस्थान। इस दौरान युवा नेता मांगूसिंह बावली, पूर्व सरपंच गणपतसिंह देवड़ा, वार्डपंच हंजा देवी व अमियदेवी, नारायनसिंह देवड़ा, छतराराम पुरोहित, गलबाराम प्रजापत, साँवलदास वैष्णव, चैलसिंह देवड़ा, धनराज माली, नाथूसिंह देवड़ा, दलाराम प्रजापत, हीराराम मेघवाल, रताराम देवासी, नतिदेवी, सुरेश वैष्णव, मालमसिंह मेघ सिंह, शोपाराम देवासी, बाबूलाल पुरोहित, वीरसिंह देवड़ा, मोहनसिंह देवड़ा, श्रवणसिंह तीजा देवी, कालूराम पुरोहित, केराराम देवासी, गणेश मेघवाल, पाबुसिंह देवड़ा, भूदाराम मेघवाल, जेठी देवी, पारवती देवी, झुमदेवी, ढेलाराम प्रजापत, बाबाराम वागरी सहित सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।






