चिल्ड्रन एकेडमी खेरली में योग सत्र का आयोजन

खेरली (अलवर/ कमलेश जैन) श्री गोविन्द देव परोपकारी ट्रस्ट के तत्वावधान में चिल्ड्रन एकेडमी में योग सत्र का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापिका प्रीति सचदेवा ने बताया कि शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक प्राणायाम सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास कराते हुए, पतंजलि वैलनेस योगाचार्य केदार नाथ ने आहार में देसी गौ माता का दूध दही घी छाछ व गो पीयूष लेने के लिए प्रेरित किया । नीम गिलोय आंवला एलोवेरा हल्दी तुलसी व्हीट ग्रास के औषधीय गुणों के बारे में जानकारी देते हुए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया ।
योगाचार्य ने कहा कि जो हम खेत में डालते हैं। वही पेट में आता है । अन्न ब्रह्म है अन्न भगवान का जितना सम्मान एवं सत्कार करेंगे उतना हमारा तन व मन स्वस्थ्य एवं निरोगी रहेगा । फसल उत्पादन तकनीक में जहरीले कीट नियंत्रण के साथ युरिया डी ए पी उपयोग बंद करने के लिए प्रेरणा प्रदान की । इस अवसर पर प्राकृतिक खाद तथा कीट नाशक द्वारा उर्वरक शक्ति बढ़ाने की बात कही । योग सत्र में दीप्ति जैन सीमा अनिल हितेश लखन ब्रजेश अनिता प्रज्ञा वंश हर्षित जैन दिगम्बर यश अग्रवाल रूचि निकिता अनन्या लाभान्स आदि मौजूद रहे






