आमजनकी समस्याओं को अधिकारी कर्मचारी तुरंत सुनवाई कर करें समाधान - विधायक राजेंद्र मीणा

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड अधिकारी कार्यालय सभागार में बुधवार को विधायक राजेंद्र मीणा द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामस्वरूप चौहान महुवा उपखंड अधिकारी सुश्री मनीषा रेशम मंडावर उपखंड अधिकारी सहित महुवा विधानसभा क्षेत्र केमहुवा, मंडावर, बैजूपाड़ा, उपखंड स्तरीय समस्त अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर आम जन की जन समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण तुरंत करने के निर्देश दिए
विधायक राजेंद्र मीणा ने बताया कि उपखण्ड कार्यालय सभागार महुवा में रामस्वरूप चौहानएडीएम दौसा, सुश्री मनीषा रेशमउपखंड अधिकारी महवा, अमित वर्माउपखंड अधिकारीमंडावर, के साथ सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान बैठक में उपस्थित उपखण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी क्षेत्र में बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा,पशुपालन, सार्वजनिक निर्माण विभाग , बाल विकास परियोजना, आयुर्वेदिक विभाग रोडवेज विभाग, सहित अन्यविभागों के द्वारा क्षेत्र में चलाएं जा रहे हैंविकास कार्यों की विस्तृत चर्चा की। साथ ही सरकार की जनहित कारी योजनाओं की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराने को लेकर समस्त ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, एएनएम, कृषि पर्यवेक्षक, सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारीयोको समय पर कार्यालय पहुंचने कार्यालय में उपस्थित रहकर आम जनकी जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए
वहीं पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में अपराधिकघटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को जनहित के मुद्दों पर त्वरित सुनवाई कर किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई कर्मचारी अधिकारी आमजन की समस्या को समय पर निस्तारण नहीं करता है तो ऐसे कर्मचारी अधिकारी पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनेके दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर महुआतहसीलदार पृथ्वीराज मीणा मंडावर तहसीलदार धीरेंद्र, विकास अधिकारी सुनील मीणा, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंताप्रेम प्रकाश मीणा, सहायक अभियंता कैलाश मीणा, कनिष्ठ अभियंता अंकुश मीणा,पी डब्लूडी अधिशासीअभियंता बृजमोहन, बिजली विभाग अधिशासी अभियंता उमर सिंह, नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता रोहिताश मीणा,ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहित शर्मा ,पीएमओ डॉक्टर राम सिंह मीणा, बाल विकास परियोजना अधिकारी मनीष मीणा, ब्लॉक मुख्य शिक्षाअधिकारी शिवदयाल मीणा, पशुपालन विभाग से डॉक्टर कमल मीणा, सांख्यिकी अधिकारी जगराम मीणा, वैद्य राजकुमार मीणा, सहित अनेको विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे






