महुआ पुलिस ने चोरी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में दो गिरफ्तार, दो निरुद्ध

पूछताछ मेंजयपुर जिले में की आधा दर्जन से अधिक वारदात कबूली... सूने मकानो में देते थे चोरी की घटना को अंजाम

Feb 14, 2025 - 19:27
 0
महुआ पुलिस ने चोरी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में दो गिरफ्तार, दो निरुद्ध

महुवा, (अवधेश अवस्थी) महुवा पुलिस द्वारा चोरी ओर नकबजनी की बढती वारदातो को लेकर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ सघन अभियान चलाते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों मैं पूछताछ में बताया कि महुवा थाना क्षेत्र में सुने मकानो में चोरी की दो घटनाओ को अंजाम दिया है। जबकि जयपुर जिले में आधा दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदातों को स्वीकार किया है। थाना पुलिस एक सप्ताह पहले से बदमाशों की तलाश में जुटी थी।

महुवा थाना अधिकारी सीआईराजेंद्र मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सागर राणा के निर्देश पर चलाएं जा रहे अभियान के अंतर्गत महुवा थाना पुलिस  टीम पिछले कई दिन से बदमाशों की तलाश में थी। जिस के तहत पुलिस ने विराना थाना महुवा निवासी गौतम पुत्र दामोदर जाटव और खिरखोरियान का पूरा थाना नई मंडी हिंडौन निवासी गणेश पुत्र राजाराम जाटव को चोरी के आरोप मेंगिरफ्तार किया । चोरी केमामले में दो नाबालिग को भी निरूद्ध किया है। पुलिस द्वारापूछताछ में बदमाशों ने महुवा थाना क्षेत्र में दो वारदात करने का खुलासा किया है, जबकि जयपुर जिले में आधा दर्जन से अधिक सुने मकानो में चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने बदमाशों से दो चोरी की बाइक भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है। महुआ थाना अधिकारी सीआई राजेंद्र मीणा ने बताया कि गिरोह के मास्टर माईण्ड गौतम जाटव पर पूर्व मे खो नागोरियान जयपुर मैं चाकू घोंप कर हत्या के प्रकरण में साल भर जेल में रहा है। 

थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने रिकू पुत्र अशोक जाटव निवासी धन्तूरी पुलिस थाना महुवा जिला दौसा जो पुलिस थाना महुवाका हिस्ट्रीशीटर है ओर प्रशान्त उर्फ रोहिताश पुत्र कलुवा मीना निवासी ठेकडा हाल खोंचपुरी पुलिस थाना बालाहेडी जो पुलिस थाना महुवा का हिस्ट्रीशीटर है के अलावा मनीष उर्फ टैम्पू पुत्र कैलाश जाटव निवासी विराना पुलिस थाना महुवा को भी चोरी और नकबजनी की घटनाओं में सहयोगी बताया है। गौरतलब है कि 7 फरवरी को परिवादी रिंकू मीना पुत्र शिवराम मीना गांव सांथा थाना महुवा ने उपस्थित थाना होकर इस आशय की रिपोर्ट पेश की कि मेरा  मकान महुवा के हिन्डोन रोड़ केशवपैलेस महुवा होटल के पीछे कॉलोनी में है शाम को करीब 5 बजे मैं अपने गांव सांथा चला गया था. रात मे 2बजे के करीब दो बाइक लेकर चार अज्ञात लोग मकान के आगे दो-तीन चक्कर लगा कर  उसके बादउन्होने साइड खाली प्लॉट से अन्दर घुसकर सबसे पहले वहां लगे हुए सीसीबी कैमरा बंद किया तथा उसके बाद मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर जाकर आलमारीके लॉक खोले और उसमें रखे बीस हजार, घडिया, रूम मे लगी एलईडी टी.वी सैटअप बॉक्स, वाई-फाई बॉक्स व कपडें चुरा कर ले गए।

महुवा सहित जयपुर मेंचोरी की अनेक वारदाते कबूली - 

थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों नेअक्टूम्बर 2024 मे जामडोली हटवाडा जयपुर से एक एचएफ डिलक्स मोटरसाईकिल चोरी,2.अक्टूम्बर 2024 मे स्पैलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल जामडोली चौराहे जयपुर से चोरी, अक्टूबर 2024 मे जामडोली जयपुर मे गणेश चौक मंदिर के पास सूने मकान से 70,000 रूपये, चार सोने की चूडी, एक जोड़ी सोने की झुमकी, नाक की बाली कान की सोने की बाली चोरी की व अक्टूम्बर 2024 में ही जामडोली चौराहे से के मवे कॉल की तरफ जाने वाले रोड पर सूने मकान एक एलईडी व करीब 10 हजार रुपए चोरी, नवम्बर 2024 मे जामडोली जयुपर मे गणेश चौक मंदिर से अआगे  दारू बेचने वाले के सामने वाली गली मे एक सोने का हार,12 चूडी सोने की, चॉदी के जेवरात चोरी,नवम्बर 2024 के लास्ट मे मुल्जिम मनीष उर्फ टैमपू के किराये के कमरे की पीछे वाली गली में दोजोडी सोने की झुमकी, एक सोने की चैन, आठ सोने की चूडी, एक एलईडी, करीब 5.000 रूप्ये नगद चोरी,जनवरी 2025 मे मैने निखिल व अजीत पुत्र समयसिंह जाटव, मनीष उर्फ टैम्पू गायत्री ग्रीन सिटी केपास जामडोली से सोने की आठ चूडी व एक सोने का हार मिला व करीब 3000 रूप्ये नगद मिले थे वह हम लोगों ने चोरी की है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है