मेवात उत्थान समिति द्वारा गोविन्दगढ़ क्षेत्र में गांवो के कमजोर बच्चों को दी रही संस्कारवान शिक्षा और कोचिंग

गोविन्दगढ़ (अलवर) मेवात उत्थान समिति भरतपुर के द्वारा न्याणा गांव के प्राचीन श्री गोपाल मन्दिर के महन्त बालकदास महाराज के सानिध्यं में भरतपुर, डीग, अलवर, नूंह जिले के मेवात अंचल के अनेक गांव में बच्चों को संस्कारवान शिक्षा और कमजोर बच्चों को सरकार के पाठयक्रम के तहत पुस्तक पढना सिखना के उद्देश्य से संस्कारवान कोचिंग सेन्टर संचालित है। जहां सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पढ रहे कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को सायं 4 बजे से 6 बजे तक निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। जिससे बच्चें मेवाधी बनने के साथ-साथ देशभक्त,समाज सुधारक, शिक्षावान बने और सनातन धर्म, मानव सेवा, गौवंश सेवा, अपराध मुक्त व भारतीय संस्कृति का ज्ञान प्राप्त हो सके। साथ ही सरकार के योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके। इन कोचिंग सेन्टर पर सामुहिक हनुमान चालिसा, गायत्री मन्त्र, देशभक्ति गीत, राष्ट्रगान होते है। मेवात उत्थान समिति के पदाधिकारी अरूण गुप्ता, रेनु गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, अमिता गुप्ता, सुरेश बंसल,अमर सिंह गुर्जर, कमलेश रोतवार, विष्णु मित्तल आदि जुटे हुए है।






