बेसहारा घायल गोवंशों को राजगढ़ गौशाला पहुंचाया

लक्ष्मणगढ़ (अलवर /कमलेश जैन) कस्बे के नए बस स्टैंड से एक गोवंश एवं तहसील गेट के बाहर एक गोवंश पिछले दो-तीन दिनों से लावारिस घायल अवस्था में पड़े हुए थे। जिनको कुत्ते नोच कर खा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के गौ सेवक टीम एवं विकास समिति के सदस्यों द्वारा नगर पालिका के सहयोग से संघर्षशील जागरूक नवयुवक भरत सिंह मोनी शर्मा मोनू बसवाल राकेश साहू आदि के द्वारा गौशाला राजगढ़ पहुंचाया गया।
वर्तमान समय मे पशु पालन घाटे का सौदा बन कर एक गंभीर समस्या का रूप धारण कर चुका है। आज हमारे आसपास प्रति दिन सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गौवंश की संख्या बढती जा रही है। एवं सड़को पर घूम रहे बेसहारा गोवंश घायल अवस्था में पड़े रहते हैं। जिन्हें गौ रक्षक टीम समाज सेवी नवयुवकों आस्थावान लोगों द्वारा पुण्य कार्य किए जाते हैं।






