नोगांवा वंचित वर्ग अधिकार रथ यात्रा का नौगांव आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
नोगांवा ,अलवर (छगन चेतीवाल)
राजस्थान मे आरक्षण उपवर्गीकरण लागू करने के लिए निकाली जा रही वंचित वर्ग अधिकार यात्रा नौगावा नगरपालिका पहुंची। प्रदेश अध्यक्ष विकास नरवाल ने बताया की वंचित वर्ग अधिकार रथ यात्रा 12 जनवरी को भरतपुर से प्रारम्भ हुई। जो राजस्थान के विभिन्न गांवो से होकर अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रही है इस रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य आरक्षण उपवर्गीकरण मे वंचित समाज को गाँव गाँव ढाणी ढाणी जाकर समाज को आरक्षण से मिलने वाले लाभो के प्रति जागरूक करना साथ ही पूरे समाज को एकता के सूत्र मे बांधकर एक मंच लाने का प्रयास कर रहे है। हरियाणा मे भी आरक्षण उपवर्गीकरण को लागू किया गया है। हमें उम्मीद है की राजस्थान न्यायप्रिय सरकार भी आरक्षण उपवर्गीकरण को जल्द ही लागू करेगी।आरक्षण अप वर्गीकरण प्रदेश अध्यक्ष विकास नरवाल वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष खूबी राम वाल्मीकि वरिष्ठ अध्यक्ष महेश चंद वाल्मीकि राजेश खेरालिया राजू पवन जीतू कलवा राम पप्पू रोशन गणेश कृष्णा संजय राम हरी राम गोविंद मौजूद रहे ।