पुराने सामान व बिल्डिंग मेटेरियल की नीलामी 21फरवरी को

वैर भरतपुर ( कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
उप जिला चिकित्सालय वैर में पुराने सामान व बिल्डिंग मेटेरियल की नीलामी अब 21फरवरी को की जाएगी। पहले यह 4 फरवरी को की जानी थी। लेकिन चिकित्सालय प्रशासन ने कोई कारण वश स्थगित कर दी। अब फिर 21 फरवरी को उपजिला चिकित्सालय में ही नीलामी की बोली लगाई जाएगी। इच्छुक ठेकेदार या आमजन नीलामी में शामिल होकर भाग ले सकते है।






