निरंकारी मिशन राजगढ़ शाखा के तत्वावधान में सेवादारों ने की झरना में जल कुंडों के साथ परिसर की सफाई

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) कस्बे के माचाड़ी सड़क मार्ग पर स्थित पर्यटन स्थल झरना पर रविवार को निरंकारी मिशन के सेवादारों द्वारा कुंडों की सफाई की गई। निरंतर मिशन राजगढ़ के सेवादार मनोहर लाल ने बताया की इस अवसर पर झरना धाम पर कुंडों में फैली हुई गंदगी को साफ करने के साथ झरना परिसर की अवांछित पेड, पौधों को काट कर वहां फैले कचरे गंदगी को साफ किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों सेवादार मौजूद थे।






