निरंकारी मिशन के प्रोजेक्ट अमृत का हुआ आयोजन, स्वच्छ जल स्वच्छ मन की ओर एक सार्थक कदम

खैरथल (हीरालाल भूरानी )अलवर शहर में प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत निरंकारी श्रद्धालु भाई बहनों द्वारा एक विशाल जन जागृति रैली निकाली गई ।इस रैली को प्रातः 11:00 बजे कंपनी बाग से अलवर के नगर निगम के पूर्व सभापति घनश्याम गुर्जर एवं सुदेश खामरा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। इस रैली में स्वच्छ जल स्वच्छ मन का संदेश देती हुई झांकी दर्शायी गई इस विशाल रैली को जिला संयोजक सोमनाथ निरंकारी के दिशा निर्देश एवं सेवा दल संचालक शिली राम के मार्गदर्शन में सेवादार भाई बहनों ने वर्दी पहन कर स्वच्छ जल स्वच्छ मन का संदेश देते हुए रैली मुख्य बाजारों होप सर्कस, घंटाघर ,काशीराम चौराहा, भगत सिंह सर्किल, बिजली घर होती हुई कंपनी बाग में आकर ही समापन हुई।
संत निरंकारी मंडल द्वारा यह वृहद अभियान देश भर के 27 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 900 से अधिक शहरों में 1600 से भी अधिक स्थान पर एक साथ आयोजित किया गया ।इस महा अभियान ने अपने पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की, इस परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है ताकि भावी पीढ़ीयो को निर्मल जल और स्वस्थ पर्यावरण का वरदान प्राप्त हो सके प्रोजेक्ट अमृत का शुभारंभ भारत सरकार के सहयोग से वर्ष 2023 में किया गया। यह प्रयास निरंतर जारी है और आगे भी जारी रहेगा






