डंफर वाहन मालिकों के हौसले बुलन्द :क्षमता से अधिक पत्थर भर कर चला रहे ओवरलोड दे रहे हादसे को न्यौता

अलवर ,राजस्थान
जयपुर परिवहन विभाग अधिकारियों व ट्रांसपोर्ट मालिक के साथ हुएं विवाद को दस दिन भी नहीं हुए फिर से ट्रांसपोर्ट मालिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं । इनकी तानाशाही कहे या सत्ता में बैठे नेताओं व विभागीय अधिकारियों के साथ साज बाज होना जिनको परिवहन विभाग अधिकारियों द्वारा होने वाली कार्यवाही का डर खौफ नहीं ।औधोगिक क्षेत्र एम आई ऐ राजगढ से होकर हाइवे सड़क छोड़ कर अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र आबादी गांवों से ओवरलोड गुज़र कर हादसे को न्यौता दे रहे हैं।
जिसके बारे में जयपुर परिवहन विभाग अधिकारी को ट्रांसपोर्ट मालिक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने पर हुए उपस्थित के दौरान अवगत कराया गया था। लेकिन फिर से डमफर वाहन मालिक ओवरलोड पत्थर भर कर चला रहे हैं जिससे बड़े हादसे होने की संभावनाएं बनी हुई है।
- अनिल गुप्ता






