महुवा थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने होटल संचालकों के साथ की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकरदिए सख्त निर्देश

Mar 5, 2025 - 18:47
 0
महुवा थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने होटल संचालकों के साथ की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकरदिए सख्त निर्देश

महुवा, (अवधेश अवस्थी) महुवा  पुलिस थाने में मंगलवार को थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा ने महुवा थाना क्षेत्र के होटल संचालकों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए।  थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने इस दौरान होटलसचालको से कहा  कि होटलों के बाहर बस और अन्य वाहन अव्यवस्थित तरीके से खड़े होने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, जिसे रोकने के लिए अब सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वाराअब होटलो की लगातार लगातार निगरानी होगी इसके लिए होटल संचालक एक व्यक्ति को होटल के बाहर खड़ा करें जिससे वह वहां आने जाने वाले वाहनों को सही तरीके से खड़ा करवा सके। ऐसा करने से सड़क हादसों में कमी आएगी और चोरी यात्रियों के पर्स गायब होने जैसी घटनाओं पर  रोक लगेगी। बैठक के दौरान  थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने कहा कि होटलों में अक्सर चोरी की घटनाएं सामने आती हैं, जिसमें यात्रियों के पर्स और अन्य कीमती सामान चोरी हो जाते हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए हर होटल में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। पुलिस नियमित रूप से होटलों की निगरानी करेगी, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके। थाना पुलिस ने साफ कर दिया है कि अब क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने होटल संचालकों को इन नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत भी दी गई है।

नाबालिग लड़कियों को नहीं मिलेगा होटल में रूम - थाना अधिकारी ने होटल संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बिना  आईडी होटल संचालक किसी को भी कमरा नहीं दें इसके साथ आज के बादअब किसी भी होटल में नाबालिग लड़कियों को कमरा नहीं दिया जाएगा। अगर किसी होटल में इन नियम का उल्लंघन पाया गया, तो संबंधित होटल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

होटल संचालकों को दी गई ये अहम हिदायतें - थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने होटल संचालकों पर नसीहत दी और कहा कि होटलों के बाहर पार्किंग की उचित व्यवस्था करें। हर होटल में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य होने चाहिए इसकी पूर्ण पालन की जाए । होटलों में ठहरने वालों का आईडी प्रूफ अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए।
नाबालिग लड़कियों को रूम देने पर सख्त पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने होटल संचालकों से कहा कि संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। जिसे समय रहते अपराध पर रोक लगाई जा सके

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है