जहाजपुर: राजकीय मॉडल स्कूल में कक्षा 1 से 9 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, जहाजपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1 से 9 तक के प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विद्यालय प्रशासन के अनुसार, इच्छुक अभ्यर्थी 8 मार्च 2025 से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं और इन्हें 17 मार्च 2025 तक जमा कराना होगा।
विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं और अन्य स्थानीय परीक्षाओं के चलते आवेदन पत्र दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे के बीच ही प्राप्त और जमा किए जा सकेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवर लाल खटीक ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया रिक्त सीटों के आधार पर की जाएगी। विशेष रूप से कक्षा 9 में प्रवेश के लिए जिला स्तरीय प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी, जो राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के निर्देशानुसार 19 मार्च 2025 को पूरे राज्य में एक साथ संपन्न होगी।






