रघुनाथगढ़ में बच्ची की मौत का मामला: कम्युनिस्ट पार्टी के दिग्गज नेता पीड़ित परिवार के घर पहुंचे, आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

Mar 4, 2025 - 19:47
 0
रघुनाथगढ़ में बच्ची की मौत का मामला: कम्युनिस्ट पार्टी के दिग्गज नेता पीड़ित परिवार के घर पहुंचे, आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र के नौगांवा थाना अंतर्गत रघुनाथगढ़ के तेलियाबास गांव में पुलिस की दबिश के दौरान मासूम बच्ची अनसीवा की मौत का मामला दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है । घटना रविवार के दिन की है जिसमें नौगांवा थाना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ गांव में दबिश दी लेकिन दबिश देना पुलिस के लिए भारी पड़ गया । परिजनों का आरोप है कि आरोपी को पकडते वक्त पुलिस ने चारपाई पर सो बच्ची को पैरों तले रोद दिया । अब इस मामला बवाल बन पड़ा है ।

मंगलवार को दोपहर बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कि वृंदा करात राष्ट्रीय पोलिट ब्यूरो मेंबर,राज्य सचिव मंडल सदस्य सुमित्रा चोपड़ा,राज्य सचिव कामरेड किशन पारीक, अलवर जिला सचिव कामरेड रईसा,पूर्व विधायक साफिया जुबेर खान पीड़ित परिवार से मिलने रघुनाथगढ़ गांव के तेलियाबास गांव पहुंचे । जहां पर पीड़ित परिवार से पूरे मामले की हर एंगल से जानकारी ली । और पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों को सजा दिलाई जाएगी । उसके पश्चात महापंचायत में कम्युनिस्ट पार्टी के दिग्गज नेताओं ने मुस्लिम समाज के लोगों के आगे इस मामले में अपने विचार रखें । वृंदा करात ने भारी सभा के बीच में आश्वासन दिया पार्टी के सांसद अमरा राव कि इस मामले को लोकसभा सत्र में उठाया जाएगा । साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के लिए पार्टी भरपूर प्रयास करेगी । और इस मुद्दे में दोषी पुलिस कर्मियों को सजा दिलाने में सहयोग करेगी । 

वृंदा करात ने बताया कि रघुनाथगढ़ के इस गांव में जो यह घटना हुई है बहुत ही दुख भरी घटना है । जिसमें पुलिस ने दबिश के दौरान पुलिस ने घर में घुसकर चारपाई पर सो रही एक बच्ची को रौंद दिया । मैं तो पुलिस कर्मियों से यह पूछना चाहती हूं कि मेहनत मजदूरी करने वाले क्या कोई अपराधी है। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को ही लाइन हाजिर किया गया है बाकी और खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई । बीजेपी सरकार पर इस मामले को लेकर आंचल लगया। और सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मांग की मांग की गई है। पूर्व विधायक सफिया खान ने कहां की रघुनाथगढ़ की घटना बहुत ही दर्दनाक घटना है जिसमें पुलिसकर्मियों ने सुबह शहरी के समय घर में घुसे हैं और 
खाट पर चढकर तांडव किया है । पुलिस को इतनी सुबह रेड मारने की कहां जरूरत थी क्या गांव में आतंकवादी छुपे हुए हैं वही विधायक पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है