आसमान में बादलों का डेरा, हल्की बारिश से किसान हुए चिंतित

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में आज गुरुवार को दोपहर बाद अचानक आसमान में बादलों का डेरा जम रहा, आखिरकार बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश के रूप में मौसम बदल गया। दिन के समय हल्की बारिश हुई है इससे मौसम भी ठंडा हुआ है। वहीं बारिश के बाद से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। क्योंकि अधिक बारिश हुई तो किसानों की फसलों को काफी नुकसान होगा। बूंदाबांदी शाम के समय हल्की बारिश हो गई। जिससे एक बार फिर से मौसम ठंडा हो गया। हल्की बारिश होने के बाद तापमान में भी गिरावट हुई हैं। मार्च महीना पिछले तीन-चार दिनों से एकदम से गर्म हो गया था। इसी बीच अब बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया है।
गेहूं को संजीवनी, सरसों को नुकसान - क्षेत्र में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई है। इससे किसान चिंतित हो गए हैं। किसानों का कहना है कि अगर अब तेज बारिश हो गई तो सरसों की फसल को काफी नुकसान हो जायेगा। उपखंड क्षेत्र में सरसों की पैदावार काफी अधिक होती है। सरसों की फसल पक चुकी है और कटाई शुरू हो गई है । कटी फसल खेतों में भी पड़ी हुई है अगर अब तेज बारिश हुई तो किसानों की सरसों फसल को नुकसान हो जायेगा। वहीं बारिश से किसानों की फसल गेहूं को फायदा होगा। गेहूं की फसल को बारिश संजीवनी है। किसानों ने सरसों के अलावा गेहूं की फसल भी लगाई हुई है।






